राजनांदगांव जिले में 148 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी मोहित गर्ग ने जारी किया आदेश…

राजनांदगांव जिले में 148 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी मोहित गर्ग ने जारी किया आदेश

Advertisements

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है। जिले में कार्यरत 148 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इस संबंध में आदेश राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जारी किया।

तबादले की इस सूची में विभिन्न थानों, चौकियों और विभागीय इकाइयों में पदस्थ जवान एवं अधिकारियों को शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासनिक स्तर पर की गई इस कार्रवाई को पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और कार्यकुशलता बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।