राजनांदगांव : डोंगरगढ़ मेले में बिछड़े श्रद्धालुओं को पुलिस ने सुरक्षित परिजनों से मिलाया…

राजनांदगांव। क्वांर नवरात्रि पर्व के अवसर पर डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच कई श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गए थे। राजनांदगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 25 बच्चे, 07 युवक/युवती और 09 वृद्धजन सहित कुल 41 लोगों को ढूंढकर उनके परिवारों से सुरक्षित मिलाया है।

Advertisements

पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते भीड़ में बिछड़े लोगों को खोजने में सफलता मिली। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संचार साधनों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से गुमशुदा बच्चों, युवाओं और वृद्धजनों को तलाश कर परिजनों से मिलाया। इस मानवीय पहल से बिछड़े परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और श्रद्धालुओं ने पुलिस की संवेदनशीलता की सराहना की।

मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
नवरात्र पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर राजनांदगांव पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। मेले में 1000 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। वहीं क्षीरपानी में सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित कर ऊपर मंदिर से लेकर नीचे मंदिर तक की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

पुलिस की अपील
राजनांदगांव पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मेले की भीड़ में अपने बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें और उनके हाथ पकड़कर रखें। यदि कोई परिजन बिछड़ जाए तो तुरंत पुलिस सहायता केंद्र, क्षीरपानी या नीचे मंदिर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहयोग के लिए हरदम तत्पर है।