
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। थाना मानपुर पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 किलो 81 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल तथा डी.सी. पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कहगांव भर्रीटोला से बजाज मोटर साइकिल (सीटी-110) पर गांजा लेकर मानपुर की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर शिवलोक मंदिर के पास नाकाबंदी की।
कुछ देर बाद बताए अनुसार मोटरसाइकिल पर बोरी रखकर आता एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सुनील कुमार धलाने (35 वर्ष), निवासी जबकसा, थाना मानपुर, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी बताया। तलाशी में उसके कब्जे से कुल 2 किलो 81 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने गांजा एवं वाहन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।









































