राजनांदगांव : मां बमलेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में हुई मौत…

डोंगरगढ़ में सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Advertisements

राजनांदगांव। थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह लगभग 10 बजे मुंदगांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। टाटा योद्धा पिकअप मालवाहक और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अमित साहनी (निवासी कृष्णा नगर) और सचिन यादव (निवासी कुरूद, भिलाई) के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।