
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में थाना डोंगरगढ़ पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जप्त की है।

थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 15 अक्टूबर की रात गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम मुरमुदा से डोंगरगढ़ की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 08 NB 2254) को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवारों ने गति बढ़ाई, लेकिन पिपरिया तिराहे के पास संतुलन बिगड़ने से दोनों गिर पड़े, जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम –
- रंजन निषाद, पिता महेश निषाद, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम मेढा, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव
- पप्पू निषाद, पिता महाराजी निषाद, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम मालडोगरी, थाना छुरिया, जिला राजनांदगांव
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक बड़ा बैग बरामद किया, जिसमें 50 पौवा सवा शेरा देशी शराब (मात्रा 9.000 बल्क लीटर, कीमत ₹4,500) तथा 7 पौवा बाम्बे गोवा व्हिस्की (मात्रा 1.260 बल्क लीटर, कीमत ₹840) पाई गई। साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग ₹30,000 बताई गई, उसे भी जब्त किया गया। कुल शराब की मात्रा 10.260 बल्क लीटर और कुल कीमत ₹35,340 आंकी गई है।









































