
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं, मोहल्लों में हो-हुल्लड़ मचाने और परिशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) तथा पुष्पेंद्र नायक के दिशा-निर्देशन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर फरार स्थायी वारंटियों अभिषेक झा (स्टेडियम चौक राजनांदगांव) और विकास झा (सहदेव नगर राजनांदगांव) को गिरफ्तार किया।
इसी दौरान बसंतपुर क्षेत्र में अशांति फैलाने और मोहल्ले में हुड़दंग मचाने वाले सात युवकों — शंकर रजक, रत्नेश सिंह ठाकुर, राहुल गनवीर, साहिल कुरैशी, झंकार ताम्रकार, पृथ्वी राज और गौरव यादव — के विरुद्ध धारा 170, 126, 135(3) भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि शहर में परिशांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सहायक उप निरीक्षक जीवराज रावटे, प्रधान आरक्षक दीपक जायसवाल, आरक्षक अतहर अली एवं अन्य पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।









































