
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत बघेरा में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजीव गांधी सेवा केंद्र, बाजार चौक बघेरा में उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती शीला सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद सदस्य मोहनीश धनकर तथा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ऐश्वर्या हरीश देशमुख के करकमलों से दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ राज्य गीत के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

महिलाओं की रही सराहनीय भूमिका
रक्तदान शिविर में महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। ग्राम की पार्वती साहू, पूर्णिमा आडील, आरती साहू, देवकी गौतम एवं दीप्ति साहू ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज में प्रेरणा का उदाहरण प्रस्तुत किया।
ग्राम संगठन बघेरा की कोषाध्यक्ष दीप्ति साहू ने बताया कि उन्होंने दूसरी बार रक्तदान किया है — पहली बार विवाह से पूर्व रक्तदान किया था। वहीं ग्राम बघेरा के द्वारिका साहू ने पहली बार रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
अतिथियों के प्रेरक उद्बोधन
जिला पंचायत सभापति श्रीमती शीला सिन्हा ने कहा —
“रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आज बघेरा जैसे गांव में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी देखकर गर्व होता है। यह शिविर समाज में जागरूकता और एकता का प्रतीक है।”
जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख ने कहा —
“छत्तीसगढ़ राज्य का यह 25वां स्थापना दिवस हमें सेवा, सहयोग और संवेदना का संदेश देता है। रक्तदान जैसे कार्यों से समाज में जीवन बचाने की संस्कृति मजबूत होती है।”
जनपद सदस्य मोहनीश धनकर ने कहा —
“रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। ग्रामीण अंचल के युवाओं का यह उत्साह प्रेरणादायक है। आने वाले समय में यह शिविर हर वर्ष आयोजित किया जाएगा।”
सरपंच श्रीमती ऐश्वर्या हरीश देशमुख ने कहा —
“ग्राम पंचायत के लिए यह गर्व का विषय है कि बघेरा जैसे छोटे से गांव में इतनी बड़ी जनभागीदारी के साथ रक्तदान शिविर सफल हुआ। महिलाओं ने जिस तरह आगे आकर योगदान दिया है, वह गांव की प्रगति और बदलती सोच का परिचायक है।”
ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी
इस रक्तदान शिविर में जोरातरई, बघेरा, बोइरडीह, तुमड़ीलेवा, खुडमुड़ी, सलोनी, मनगटा, मुढ़ी पार सहित आसपास के अनेक ग्रामों से ग्रामीण पहुंचे और सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेसी राम सोनबोइर, जनपद सदस्य शुभम पांडे, पूर्व सरपंच हरीश देशमुख, दुर्जन देवांगन, टाकेश सिन्हा,नागेश यदु, राकेश साहू, दुष्यंत सेन, उप सरपंच मीनाक्षी ध्रुवे, बंटी साहू, भगवती साहू, ईश्वरी साहू, रमेश तिरपुड़े, नीरज साहू, कुम्भलाल यादव, जीतू साहू, मालती साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*77 रक्तवीरों ने किया जीवनदान**
शिविर में कुल 77 लोगों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को “जीवनदान का पर्व” बताते हुए इसे प्रतिवर्ष मनाने का संकल्प लिया। इस रक्तदान शिविर में आशीर्वाद ब्लड बैंक राजनांदगांव का विशेष सहरानीय योगदान रहा।









































