
5 दिनों के 25 कैम्प में 1000 से अधिक लोगो का निःशुल्क उपचार

राजनांदगांव 6 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 1 नवम्बर से 5 नवम्बर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजनांदगांव नगर निगम द्वारा भी रजत जयन्ती के अवसर पर शासन निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। वही स्वास्थ्य परीक्षण की कड़ी में महापौर श्री मधुसूदन यादव की मंशानुरूप निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से 1 से 5 नवम्बर तक विशेष कैम्प लगाया गया। जिसमें 1 हजार से अधिक लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लो में निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की है। योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर निःशुल्क बिमारियों की जाॅच कर दवा का वितरण किया जाता है। शासन से नगर निगम के लिये प्राप्त 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डो में जाकर निः शुल्क जाॅच कर दवा वितरण कर रही है, जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगो को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।
राज्योत्सव के दौरान मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहर में 25 कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें 1 हजार 2 लोगो का उपचार किया गया तथा 935 लोगो को दवा वितरण कर 313 हितग्राहियों का लैब टेस्ट किया गया।
निगम सीमाक्षेत्र में 5 मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों में नियमित रूप से लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा उक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट के द्वारा विभिन्न शासकीय आयोजनों, विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में एवं समय-समय पर अन्य स्थानों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
गत अक्टूबर माह में कुल 120 कैम्प संचालित किया गया, जिसमें 6 हजार 1 सौ 9 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 5 हजार 9 सौ 34 हितग्राहियों को मुफ्त दवा का वितरण कर 1 हजार 7 सौ 93 हितग्राहियों का लैब टेस्ट किया गया। महापौर श्री यादव ने वार्डवासियों अपने वार्डो में ही स्वास्थ्य परीक्षण करा स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।









































