राजनांदगांव: पेंड्री कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था सुधारने हेतु परवेज अहमद ने अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, ईलाज के नाम पर हो रही है अवैध वसूली…



राजनांदगांव भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवेश अहमद पप्पू ने आज पेंड्री कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था सुधारने हेतु व निजी अस्पताल में इलाज के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे को ज्ञापन सौंपा ।

Advertisements


श्री अहमद ने कहा कि पेंड्री स्थित कोविड-19 अस्पताल अव्यवस्था का अंबार है जबकि सीएमओ के द्वारा उक्त अस्पताल की देखरेख अच्छी तरह नहीं हो पा रहा है । कोविड-19 मरीजों को अच्छी खाना, दवाई, मेडिकल चेकअप के अलावा सफाई व्यवस्था नहीं मिल रहा है । इसे लेकर भर्ती मरीजों के परिजनों ने कई बार शिकायत भी किया है ।

लेकिन व्यवस्था आज भी जस की तस है इसके अलावा निजी अस्पताल में कोविड-19 मरीजों से इलाज के नाम पर अनाप-शनाप पैसा वसूला जा रहा है ऐसे कई उदाहरण निजी अस्पतालों में अभी देखने को मिल रहा है ।


श्री अहमद ने पेंड्री कोविड-19 अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग की है जिस पर अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है । ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 के जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर मुख्य रूप से उपस्थित थे ।