सुश्री स्मिता महोबिया, निदेशक CRC राजनांदगांव को मुंबई में आमिर ख़ान द्वारा “इंक्लूज़न के सितारे” सम्मान प्रदान…

मुंबई, 9 दिसंबर 2025 – CRC राजनांदगांव की निदेशक सुश्री स्मिता महोबिया को जय वकील फ़ाउंडेशन द्वारा ARTH बाय Emcure के सहयोग से आयोजित विशेष समारोह में “इंक्लूज़न के सितारे” सम्मान से विभूषित किया गया।

Advertisements

कार्यक्रम की शुरुआत जय वकील फ़ाउंडेशन की CEO श्रीमती अर्चना चंद्रा और ARTH की संस्थापक सुश्री नमिता थापर के स्वागत उद्बोधन से हुई। इसके पश्चात JVF एवं JBCN के छात्रों द्वारा एक समावेशी नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पुरस्कृत फ़िल्मों का प्रदर्शन, जूरी प्रस्तुतियाँ तथा विशेष उल्लेख भी शामिल थे।

समारोह के दौरान सुश्री महोबिया को समर्पित श्रद्धांजलि वीडियो प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद जूरी सदस्य सुश्री शिल्पी कपूर और अभिनेता आमिर ख़ान ने संयुक्त रूप से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान दिव्यांगजन पुनर्वास एवं समावेशन के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना है।

समापन में आमिर ख़ान द्वारा न्यूरोडायवर्सिटी और समावेशन के महत्व पर प्रेरक संदेश दिया गया, जिसके बाद सभी विजेताओं और जूरी सदस्यों के साथ समूह चित्र लिया गया।

यह गौरव CRC राजनांदगांव & NIEPID Secunderabad के लिए अत्यंत सम्मान की बात है और सुश्री महोबिया के नेतृत्व में क्षेत्र में समावेशी सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को रेखांकित करता है।