भिलाई: खुद को अविवाहित बताकर शादी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

Demo photo

Advertisements

भिलाई । थाना उतई पुलिस ने विवाहित होते हुए भी स्वंय को अविवाहित बताकर धोखा देकर विवाह करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पूर्व में हुए विवाह व तलाक, उम्र एवं नौकरी की जानकारी ना देकर गुमराह व छलपूर्वक आवेदिका से विवाह किया था। पुलिस ने विवाह में मध्यस्थता कराने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विवाहित पुरूष अपने आप को अविवाहित बताकर धोखा देकर युवती से विवाह करने वाले आरोपी के विरूध्द थाना उतई पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है।

प्रार्थिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विजय कुमार पाण्डेय द्वारा अपने पूर्व में हुए विवाह व तलाक की बात, उम्र एवं अपनी नौकरी के संबध में जानकारी न देकर गुमराह कर छलपूर्वक आवेदिका से विवाह किया है। तथा विवाह हेतुमध्यस्थ कराने वाले व्यक्ति विद्ववासनी शुक्ला द्वारा उक्त बातों की जानकारी होते हुए आवेदिका को ना देकर विवाह संपन्न कराया गया।

प्रार्थिया के ससुराल में रहने के दौरान आरोपी के व्यवहार से शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस करने लगी । आरोपी आवेदिका को गुमराह करते हुए छलपूर्वक धोखाधड़ी कर विवाह करने पर धारा 318(4),85 बीएनएस कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूर्व विवाह विच्छेद हो जाने से विवाह नहीं हो पाने के कारण अपनी जानकारी को छिपाकर विवाह करना बताया गया।

आरोपी विजय कुमार पाण्डेय पिता स्व. उदय चन्द्र पाण्डेय (42 वर्ष) पता प्लाट नंबर 49, न्यू कैलाश नगर, कुरूद भिलाई थाना जामुल एवं विद्ववासनी शुक्ला पिता रामसुमेर शुक्ला (61 वर्ष) पता वार्ड 05, चिंगरी पारा सुपेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।