
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत मोहारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम लोहझरी में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुए ने ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।नीम की पत्तियां लेने गया था

ग्रामीण-प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लोहझरी निवासी केजउराम कंवर घर के समीप जंगल कौ ओर नीम की पत्तियां लेने गया था। इसी दौरान वहां झाड़यों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। तेंदुए ने अपने नुकीले पंजों से केजउराम के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। ग्रामीण को लोहझरीगांव सें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि तेंदुए के हमले से सिर पर गहरी चोट आई है। अत्यधिक खून बहने और गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दहशत में ग्रामीण, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता-घटनाकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
अचानक हुई इस घटना से लोहझरी और आसपास के ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल है। वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और प्रभावित इलाके में ट्रैप कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अकेले जंगल की ओर न जाएं और विशेष सतर्कता बरतें।









































