राजनांदगांव: अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ चार गिरफ्तार…

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, नगदी 14,500 रुपये, तीन मोबाइल फोन तथा चोरी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।

Advertisements


पुलिस के अनुसार, थाना बसंतपुर में दर्ज दो अलग-अलग चोरी के मामलों में विवेचना के दौरान यह कार्रवाई की गई। पहला मामला अपराध क्रमांक 593/2025 दिनांक 14 दिसंबर 2025 को दर्ज हुआ था, जिसमें प्रार्थी के सूने मकान से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किए गए थे। वहीं दूसरा मामला अपराध क्रमांक 04/2026 दिनांक 30 दिसंबर 2025 की रात का है, जिसमें घर की खिड़की तोड़कर चांदी के बर्तन, दीये और नगदी चोरी की गई थी।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक वैषाली जैन (आईपीएस) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर) एवं साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं।

शहर एवं दुर्ग-भिलाई से लेकर नागपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें नागपुर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों में आकाश यादव उर्फ अबु बकर एवं रसल शेख (दोनों निवासी पश्चिम बंगाल), अजय जैन (निवासी बसंतपुर, राजनांदगांव) और राजेश निषाद (निवासी छुरिया थाना क्षेत्र) शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया।


पुलिस ने सभी आरोपियों को 6 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से कुछ के खिलाफ पूर्व में भी चोरी एवं अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।


इस कार्रवाई में थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी सराहना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है।