
राजनांदगांव 7 जनवरी। भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स को निजी व्यवसाय के लिए व्यक्तिगत ऋण देकर उन्हें आत्म निभर बनाने का कार्य किया जा रहा है, योजना का क्रियान्वयन नगर निगम राजनांदगांव क्षंेत्रांतर्गत निवासरत छोटे व्यवसायियों से भी ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना का लाभ लेने निगम सीमाक्षेत्र के 3715 शहरी पथ विक्रेता एवं छोटे दुकानदारो द्वारा विभिन्न बैको में ऋण लेने ऑनलाईन आवेदन किया गया है। पात्र व्यवसायियो को बैको द्वारा 2534 प्रकरणो पर स्वीकृति प्रदान करते हुए 2286 लोगो को ऋण का वितरण कर लाभान्वित किया जा चुका है। योजनांतर्गत बैको के माध्यम से तीन स्तर में प्रथम ऋण राशि 15 हजार रूपये, प्रथम ऋण अदायगी करने पर द्वितीय ऋण रूपये 25 हजार एवं द्वितीय ऋण अदायगी करने पर तृतीय ऋण राशि 50 हजार रूपये का ऋण देने का प्रावधान है।
योजनांतर्गत ऋण प्रकरणो में प्रथम ऋण राशि 15 हजार रूपये के लिए 1687 लोगो को, द्वितीय ऋण रूपये 25 हजार के लिए 490 लोागो को एवं तृतीय ऋण राशि 50 हजार रूपये के लिए 109 लोगो को ऋण प्रदान किया गया है, इस तरह कुल 2286 पथ विक्रेताओ एवं छोटे दुकानदारो को विभिन्न बैंको के माध्यम से ऋण वितरण किया जा चुका है। शासन दिशा निर्देशो के तहत निकाय द्वारा वर्तमान में आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर नगर निगम राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत शहरी पथ विक्रेताओ एवं छोटे दुकानदारो का सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के संबंध में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बताया कि निम्न वर्ग के लोग जिनके द्वारा फेरी लगाकर या छोटा मोटा व्यवसाय कर, गुजर बसर किया जाता है, उन्हे आर्थिक संबल प्रदान करने शासन द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना प्रारंभ किया गया है। शासन मंशा अनुरूप हमें योजनांतर्गत नियमानुसार उन्हें व्यवसाय करने ऋण प्रदान करना है। ऋण लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेंज जैसे आधार कार्ड, (मोबाईल नम्बर लिंग हो) बैंक पास बुक, मतदाता परिचय पत्र, 02 फोटो के साथ साथ मोबाईल फोन लाना अनिवार्य है। उन्होंने स्वयं के व्यवसाय हेतु ऋण प्राप्त करने की अपील की हैै।









































