
गुमशुदा नाबालिग का शव बरामद, ट्रैक्टर चालक पर शव दफनाने का आरोप
राजनांदगांव,छुरिया । पुलिस चौकी जोब क्षेत्र में गुमशुदा/अपहृत नाबालिग बालक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से मुरूम भरने के दौरान हुए हादसे में बालक की मृत्यु हो गई थी, जिसे छुपाने की नीयत से आरोपी ट्रैक्टर चालक ने शव को अपने घर की बाड़ी में दफना दिया था।
मामले के अनुसार, दिनांक 08 जनवरी 2026 को ग्राम बीजेपार निवासी भुवन लाल अरकरा ने पुलिस चौकी जोब में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका नाबालिग पुत्र 07 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे गांव के ट्रैक्टर चालक भानदास पाल के साथ मुरूम भरने गया था, जो देर रात तक घर नहीं लौटा। आसपास व रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद बालक का कोई सुराग नहीं मिला।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस चौकी जोब में गुम इंसान क्रमांक 03/2026 एवं अपराध क्रमांक 07/2026 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही थी।
विवेचना के दौरान गवाहों से पूछताछ और तथ्यों के आधार पर सामने आया कि मुरूम भरते समय ट्रॉली पलट गई, जिससे बालक ट्रॉली और मुरूम के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को छुपाने के उद्देश्य से आरोपी ट्रैक्टर चालक ने बालक के शव को अपने घर की बाड़ी में दफना दिया।
आरोपी की निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट छुरिया की उपस्थिति में शव उत्खनन की कार्रवाई की गई। शव की पहचान के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरी कार्रवाई में थाना छुरिया के निरीक्षक रमेश कुमार पटेल, उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, प्रधान आरक्षक संतोष नायक सहित पुलिस चौकी जोब व थाना छुरिया के स्टाफ का विशेष योगदान रहा।









































