
नेहरू नगर में उद्यान निर्माण के लिए किया भूमिपूजन*

राजनांदगांव 12 जनवरी। वार्ड निरीक्षण की कडी में महापौर श्री मधुसूदन यादव आज सुबह निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा, श्री शैकी बग्गा, श्री डुरेन्द्र साहू, पार्षद श्रीमती श्रुति लोकेश जैन व श्री संदीप बघेल, पूर्व पार्षद श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद प्रतिनिधि श्री नदान सेन के साथ शिक्षक नगर में पैदल भ्रमण कर वार्डवासियो से मिल साफ सफाई व पानी के संबंध में चर्चा किए। चर्चा के दौरान पानी निकासी की समस्या पर उन्होंने उप अभियंता श्रीमती रोमाली शेण्डे से प्रक्रिया पूर्ण कर जल्द नाली निर्माण कराने कहा। उन्होने नाली निर्माण के बीच आ रही निजी भूमि के लिए भूस्वामी से चर्चा कर सहयोग करने कहा। जिसपर भूस्वामी ने नाली बनाने सहमति दी। महापौर श्री यादव ने वार्डवासियो से कहा कि स्वच्छता बनाए रखने सहयोग प्रदान करे, कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाडी में ही डाले।
निरीक्षण के दौरान महापौर श्री यादव नेहरू नगर पहुॅच कालोनी मंे घुम कालोनी वासियो से रूबरू हुए। उन्होंने उनसे साफ सफाई के बारे में जानकारी लिए तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव से कालोनी के सभी ओर समुचित साफ सफाई कराने निर्देशित किए। इसके अलावा अधोसंरचा मद अंतर्गत स्वीकृत राशि 8 लाख रूपये से उद्यान निर्माण के लिए वार्ड पार्षद श्री सतीश मसीह एवं नेहरू नगर वासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किए। महापौर श्री यादव ने कहा कि जल्द उद्यान का निर्माण किया जाएगा ताकि इसका लाभ कालोनीवासी उठा सके। उन्होंने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के बंद कार्य को संबंधित ठेकेदार से चालू कराने उप अभियंता श्री मुनेन्द्र साठिया को निर्देशित किए। इसी प्रकार रोड नाली निर्माण की मांग पर प्राक्कलन तैयार करने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने संबंधित उप अभियंता से कहा कि उद्यान निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करा गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे पूर्ण करावे। उन्होंने निर्माण कार्य की सत्त मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड प्रभारी से कहा कि सुबह उपस्थिति के बाद निर्धारित समय तक सफाई कर्मी कार्य करना सुनिश्चित करे, सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका ध्यान रखे। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य एवं तकनीकि अमला उपस्थित था।









































