
राजनांदगांव। शहर के चिखली स्थित शासकीय मुद्रणालय (गवर्मेंट प्रेस) परिसर में आज शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक बंदर पर हमला कर दिया। कुत्तों के काटने से बंदर बुरी तरह घायल हो गया और बचने के लिए इधर-उधर भागता नजर आया।

घटना को देख चिखली पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर कुत्तों को भगाया। पुलिस की सक्रियता से बंदर की जान बच सकी। कुत्तों से बचने के बाद बंदर डरते हुए परिसर की बाउंड्रीवाल पर चढ़ा और फिर पास के पेड़ पर चढ़कर वहां से भाग गया।
घटना की जानकारी तत्काल राजनांदगांव वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घायल बंदर की स्थिति और उसकी तलाश कर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।









































