
बिलासपुर। किशोर नगर लिंगियाडीह स्थित ठाकुर देव मंदिर के समीप समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्य और समाज की सहभागिता को लेकर समाजजनों ने अपने-अपने सुझाव रखे।

बैठक में समाज के वरिष्ठ जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो एवं प्रदेश अध्यक्ष चंद्र भूषण कुशवाहा के आदेशानुसार संगठन को सशक्त बनाने के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निशा कश्यप को दायित्व सौंपा गया। वहीं कांति मौर्य को प्रदेश सचिव तथा चुन्नी मौर्य को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियों का समाजजनों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। बैठक में संगठन की एकता, सामाजिक समरसता और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।









































