राजनांदगांव- पुलिस को नक्सलियों द्वारा लगाए गए 5 किलो के आईईडी को बरामद करने में सफलता मिली है। नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त बम को कोरवा के जंगल क्षेत्र में लगाया हुआ था।
नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। बीते दिनों पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा लगाए गए बम को सफलतापूर्वक निकाल कर नष्ट किया था, वहीं शुक्रवार को भी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए एक 5 किलो के बम को बरामद कर पुलिस ने नष्ट किया है। नक्सलियों ने उक्त बम को बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कोरवा जंगल में लगाया था।
बीते 9 अक्टूबर को डीआरजी, जिला पुलिस बल और बम निरोधी दस्ते के साथ छत्तीसगढ़ सब्बल आईटीबीपी के संयुक्त पार्टी बकरट्टा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कोरवा पहाड़ी व दुतागढ़ की ओर सर्चिंग के लिए निकली थी इस दौरान पुलिस को जंगल में वायर दिखाई दिया। जिसे सफलतापूर्वक निकालने पर जंगल के बीच गढ़ाकर रखे गए 5 किलो के बम को पुलिस ने बाहर निकाला और उसे सफलतापूर्वक नष्ट किया है।
पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव