चक्रवात अम्फान केआने के पहले ही उसकाअसर डोगरगढ में देखा गया है ।सोमवार को डोगरगढ के बधिया टोला के समीप तेज अंधड ने सडक किनारे लगे सैकडो वृक्षो को धराशाई कर दिया है । जिससे घंटो यातायात बाधित रही वही गांव मे ब्लेक आउट की स्थिति निर्मित रही ।
मौसम विभाग ने चक्रवात अम्फान आने की सूचना पहले हि दे दी है जिसका असर सोमवार को डोगरगढ मे देखने को मिला है डोगरगढ के बधियाटोला मे सोमवार के दोपहर लगभग एक बजे के आसपास अधंड ने कहर मचाया है और डोगरगढ बधियाटोला मार्ग मे लगे सैकडो वृक्षो को धराशाई कर दिया है इस दौरान कुछ देर तक गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है ।तेज हवा तूफान के चलते सडक किनारे लगे पेड गिर गये है जिसके चलते डोगरगढ बधियाटोला मार्ग घंटो देर तक बाधित रहा वही गांव मे ब्लेक आउट की स्थिति निर्मित रही ग्रामीणो के कडी मशक्कत के बाद से रास्ता साफ किया गया है ।
डोगरगढ में तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर मचाया है और गरज चमक के साथ जमकर बारिश हुई है हालाकि तेज आधी तूफान से कोई जानमाल की हानि होने की सुचना नही मिली है ।