राजनांदगांव: शासन द्वारा संचालित हितग्राही योजनाओं एवं हितग्राहियों की सुविधा के लिए विशेष ई-मेगा कैम्प 31 अक्टूबर को…

राजनांदगांव- 22 अक्टूबर 2020। वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण एवं खतरे के कारण जहां दिन-प्रतिदिन के कार्य प्रभावित हुए हैं, ऐसी स्थिति में लोगों के मध्य पहुंचकर विधिक जागरूकता का कार्य करना सुरक्षित नहीं है, इसलिए मुख्य न्यायाधिपति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त छत्तीसगढ़ राज्य में ई-प्लेटफार्म के माध्यम से 31 अक्टूबर 2020 को विशेष ई-मेगा कैम्प आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisements

कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे आपदा पीडि़त योजना के अतंर्गत आकाशीय बिजली/सर्पदंश/सड़क दुघर्टना से मृत अथवा घायल होने वाले पीडि़तों को प्रदान की जाने वाली सहायता, समाज कल्याण विभाग, पंचायतों अथवा नगर निकायों एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों की पहचान कर उक्त तिथि को संबंधित योजना के अनुरुप राशि अथवा लाभ प्रदान किए जाएंगे । साथ ही सभी विभागों की संक्षिप्त जानकारी एवं प्रक्रिया भी आमजन को प्रदान की जाएगी। कैम्प में प्राप्त एसओपी अनुसार दो स्थान का नियम है। एक स्थान पर जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओं एवं चयनित विभागों के वक्ता उपस्थित रहेंगे। द्वितीय स्थान पर हितग्राही उपस्थित रहेंगे। दोनों स्थानों का आपस में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लिंक किया जाएगा। चयनित विभागों के वक्ताओं तथा जिला न्यायाधीश, जिला कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संबोधन के बाद हितग्राहियों के नामों की घोषणा कर उन्हें योजना अनुरुप लाभ/राशि/सहायता का वितरण किया जाएगा।

इस कार्रवाई का लाईव प्रसारण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के फेसबुक एवं यू-ट्युब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। शासकीय योजनाओं का लाभ पाने में कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो वे नि:शुल्क हेल्पलाईन नंबर 15100 अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के दूरभाष क्रमाक-07744-227441 पर संपर्क कर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला न्यायालय परिसर स्थित न्यू0 ए0डी0आर0 बिल्डिंग में उपस्थित होकर पंजीयन करवाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मीटिंग हॉल में माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अक्षीक्षक श्री डी श्रवण उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों को ई-मेगा कैम्प के सफल आयोजन की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विभागीय अधिकारियों में डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, नगर पालिक निगम श्री यू.के. रामटेके, शिक्षा विभाग की ओर से नोडल अधिकारी डॉ. आई मिश्रा, श्रम विभाग के पदाधिकारी, महिला बाल विकास विभाग श्री सी.के. लाडे, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री बी.एल. ठाकुर उपस्थित थे।