राजनांदगांव: शहर के देवी मंदिर व सेवा पंडाल में प्रज्वलित किए गए जोत जंवारा का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया…

राजनांदगांव- शहर के देवी मंदिर व सेवा पंडाल में प्रज्वलित किए गए जोत जंवारा का विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया।

9 दिन तक चले मां शक्ति की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभिन्न देवी मंदिरों व सेवा पंडालों में भक्तगण के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराई गई थी। नवरात्र संपन्न होने पर जोत जंवारा का विसर्जन विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया।

Advertisements

कोरोना संक्रमण काल के चलते शासन के द्वारा दिए गए। गाइडलाइन का पालन कर मंदिर समिति के द्वारा ही ज्योति प्रज्वलित की गई थी, वहीं मंदिर समिति ने ही जोत जंवारा का विसर्जन कराया है। शहर के पुराना बस स्टैंड के समीप मां काली मंदिर से भी जोत जंवारा विधि-विधान के साथ विसर्जन के लिए निकाला गया। इस दौरान सेवा भजन भी गाया गया।