राजनाँदगाँव: डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनि अधिकारी राहुल रजक नेतृत्व में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर की कार्रवाई…

राजनाँदगाँव- डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनि अधिकारी श्री राहुल रजक नेतृत्व में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। इस अवसर पर खनि निरीक्षक श्री राजू यादव उनके साथ रहे। खनिज विभाग ने अवैध परिवहन करने वालों का वाहन सहित रेत, साधारण पत्थर आदि जब्त किया।

Advertisements

डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनि अधिकारी श्री राहुल रजक की अगुवाई में सुबह से कार्रवाई करने निकली टीम ने डोंगरगांव, राजनाँदगाँव, खैरागढ़, ठेलकाडीह क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया। इन पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।