राजनांदगांव- नगरीय प्रशासन एवं विकास व श्रम विभाग मंत्री डॉ. शिव डहरिया नवागांव स्थित सेनीटेशन पार्क का अवलोकन किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने खाद प्रसंस्करण केन्द्र, मणी कंचन केन्द्र का निरीक्षण किया। पार्क में स्वच्छता दीदीयों द्वारा गोबर से बनाए हुए दीये एवं गमले को देखकर सराहना की। डॉ. डहरिया ने स्वच्छता दीदीयों से बातचीत की और उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंत्री डॉ. डहरिया को स्वच्छता दीदीयों ने गोबर के दीये उपहार में दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, नगर निगम के अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता, नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।