राजनांदगांव- इंसान को अपने कर्म पर भरोसा रखना चाहिए फल पर नहीं जब कर्म अच्छा हो तो ऊपर वाला भी परिणाम अच्छा ही देता है राजनांदगांव शहर सहित उत्तर ब्लॉक में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आसिफ अली ने बहुत परिश्रम मेहनत किए हैं। जिसका परिणाम उन्हें पुनः अध्यक्ष बनने का मौका कांग्रेस पार्टी ने दिए हैं ।
आसिफ अली ने कांग्रेस पार्टी की ईमानदार लगनशील लोकप्रिय जननायक के रूप में जनता के बीच कांग्रेस सरकार की हर योजनाओं को लाभ दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करते हुए आसिफ अली का जनता के बीच बहुत अच्छा पकड़ बना हुआ है आसिफ अली मिलनसार व्यक्तित्व के धनी और सरल स्वभाव होने के कारण युवकों का फौज बना हुआ है।
आसिफ अली हमेशा गरीब तबकों को यथासंभव सहयोग व जरूरतमंदों को दवाई व फल हमेशा देते रहते हैं। आसिफ अली दूसरी बार पुनः उत्तर ब्लॉक कांग्रेश के अध्यक्ष नवनियुक्ति होने पर उनके शुभचिंतकों व मित्रों में काफी खुशी की लहर है।