कवर्धा: ग्राम खम्हरिया में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…

कवर्धा, 22 जनवरी 2021। नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में विकास खण्ड पंडरिया के ग्राम खम्हरिया मे स्वामी विवेकानंद जी की जन्मदिन के उपलक्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत कोरोना वायरस जागरूकता व कोरोना वैक्सीन के विषय में युवाओं को प्रशिक्षित व जागरूक करने का कार्यक्रम किया।

Advertisements

इस अवसर में श्रद्धानंद पात्रे ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहां कि कोरोनावायरस संक्रमण अभी हमारे देश में मंडार रहा है इससे बचने का एक उपाय आ चुका है कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें सभी युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर टीकाकरण करना है और लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करना व इस विषय में लोगों को बताएं कि कोरोना महामारी से बचने के लिए यह टीकाकरण अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य विभाग के सहायता से गांव-गांव में भी कैंप लगाकर के कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें आप जैसे युवाओं का सहयोग होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इस टीकाकरण अभियान में भाग ले सकें।स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहां हमेशा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए स्वच्छता रखने से हमारा शरीर और वातावरण शुद्ध रहता है और हम स्वस्थ रहते हैं तो स्वच्छता का कार्य अपने घर अपने गांव आसपास मे स्वच्छता करते रहें ताकि वातावरण शुद्ध रहे इस तरह से युवाओं को जागरूक करते हुए कहा।

युवती मंडल के अध्यक्ष अंजू निर्मलकर ने भी कोरोना वैक्सीन व स्वच्छता पर अपना विचार रखती हुई सभी साथियों को टीकाकरण व स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक परषोत्तम निर्मलकर ने किया। युवा मंडल से दिनेश कुमार निर्मलकर रोहित निर्मलकर, मनोहर निषाद, भागवत निर्मलकर, दीपेश निर्मलकर, नागेश्वर, मनहर, विजय चंद्राकर संजू चंद्रवंशी राजेश्वर निषाद कुलदीप रजक सूर्या निर्मलकर शनिदेव मनहर संजय चंद्राकर पप्पू गोस्वामी, अंजू निर्मलकर, संतोष, देव प्रसाद निर्मलकर, आशीष निर्मलकर उपस्थित थे।