
राजनांदगांव – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली द्वारा ब्लाक स्तरीय किसान सम्मेलन आज पुराना ढाबा में आयोजित किया जिसमे वक्ताओं द्वारा केन्द्र में बैठी किसान विरोधी भाजपा की मोदी सरकार द्वारा लाया गया काला कानून के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । नेताओं एवं किसान द्वारा संबोधन करने वालो में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख जी,अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री हफीज खान जी, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण धकेता जी, श्री शशिकांत अवस्थी जी, श्री किशन खंडेलवाल जी,श्री सुदेश देशमुख जी,श्री रूपेश दुबे जी,श्री कमल जीत सिंह पिंटू जी,श्री आबताफ आलम जी,श्री रमेश डाकलिया,श्री बसंत बहेकर जी,श्रीमती अनिता बख्सरिया जी,सिद्धार्थ डोंगरे जी, मधुकर बंजारे जी, भागचंद साहू जी ,एजाजुल रहमान जी,श्री सूर्यकांत जैन जी,रशिद खान जी,सचिन टूरहाटे जी,मदन साहू जी,श्रीमती रोशनी सिन्हा जी,श्री सोनू राम साहू,श्री जयनारायण सिंह जी,श्री समद खान जी,एजाजुल रहमान जी,संतोष पिल्ले जी,चंद्रशेखर वैष्णव जी,श्री उमेश साहू,वीरेंद्र ऊके,रमाकांत बंजारे,ने संबोधित किया।

उत्तर ब्लॉक द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में नेताओ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का साफ मानना है कि ‘गण’ और ‘तंत्र’ के बीच पिछले 2 माह से जारी टकराव की स्थिति लोकतंत्र के लिए कतई ठीक नहीं है। संदेश साफ है कि देश का गण यानि जनता, तंत्र यानी शासन से बहुत क्षुब्ध है। ऐसे में मोदी सरकार को भी अहंकार के सिंहासन से उतर किसान और मजदूर की न्याय की गुहार सुननी चाहिये प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार को ये सोचना पड़ेगा कि लंबे समय से बातचीत का मुखौटा पहन किसानों को अनेको बार बातचीत के लिए बुलाना, लेकिन मांग नहीं स्वीकारना और कोई ठोस उपाय ना करना, उचित नहीं है।
देश को भ्रमित करना और किसान को विचलित करना ही भाजपा की नीति व नियतहै।किसानों की मृत्यु पर ख़ुद प्रधानमंत्री द्वारा भी सांत्वना का मरहम तक न लगाना दुर्भाग्य है।मोदी सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनायी गयी ‘थकाओ और भगाओ’ की नीति देश हित में नहीं है। जिसमें मुख्य रूप से नारायण यादव, झम्मन देवांगन,गणेश पवार, पूर्णिमा नागदेवे,संचय रजक,सुनील रामटेके,नरेश शर्मा, योगेंद्र प्रताप सिंह,प्रभात गुप्ता, मनीष साहू,इशाक खान,हितेश गोन्नाडे, अमित जंघेल, विकाश मेश्राम,हनीफ खान,अब्बास खान, भोजू भाई,राहुल खोब्रागड़े, शिवम गड़पायले, आसिष रामटेके,मनीष गौतम,शेख अनीश,राजू खान,कृष्णा मेश्राम,अभिमन्यु मिश्रा, राजा खान,चन्द्रिका राजपूत,मोहनी सिन्हा,सुनीता सिन्हा हुकुमचंद साहू,हीरालाल निर्मलकर, निशार अली,संतोष कुमार साहू,नरेंद्र सिन्हा, पन्ना लाल साहू,देवेंद्र साहू, मुन्ना लाल साहू,केशव पटेल, यमेश्वर साहू, हीरा सिंह निर्मलकर, राकेश देशमुख, प्रभु यादव, सोमनाथ देशमुख, रामदास माहेश्वरी, तुलसीराम निषाद, स्नेह मेश्राम, शुभम जंघेल, पवन राजपूत,प्रशान्त भलाधरे, तुसार पाटिल, नीलेश चोखान्द्रे,जयेश मेश्राम,रामलाल साहू, लक्ष्मिकांत रामटेके, पंचराम निषाद, कृष्णकुमार ताम्रकार, प्रीत साहू,रमाकांत बंजारे, अब्दुल गफ्फार खान, सुरेन्द्र देवांगन, हरीश साहू,अंसार खान, मनोज सोनी, रश्मि चौधरी, रीना पटेल, गुहिराम कुर्रे,इब्राहिम खान,अजीम खान, आर्यन सोनवानी, सलमान खान, पुनितराम साहू, देवनाथ यादव, भुखन लाल, वीरेन्द्र कुमार वर्मा,गेमू कुंजाम, राजू निषाद, पप्पू रजक, सतीश ऊके, बंशी वर्मा, भूषण रजक, सुरेश कुमार वर्मा, दिलीप, जय प्रकाश साहू,डॉ घनश्याम सिन्हा, विकाश त्रिपाठी,मनीष सिमनकर,फकीरा देवांगन, ललित श्रीवास, पप्पू श्रीवास, योगेंद्र सोनी, प्रकाश यादव, अब्दुल रफीक, निरंजन पासवान, प्रमोद सोनटके, अनीश चीनू, हरि साहू,मयंक साहू, लोनु यादव, विपिन ,हुकुम साहू, तुलसी निषाद, प्रभु यादव, राजेश देशमुख, मुन्ना साहू, रामदास महिलांगे, अनिल भाई, केशव ठाकुर, सहित कांग्रेस जन एवं किसान उपस्थित थे आभार प्रकट शहर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने किया ।









































