राजनांदगांव- शहर स्थित नगर निगम मे मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता की 15 वी कडी लोगो ने तनमन्यता से सुनी ।रेडियो वार्ता लोकवाणी मे इस बार उपयोगी निर्माण जन हितैषी अधोसंरचना और आपकी अपेक्षाएं विषय पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता की 15वी कडी का प्रसारण रविवार को राजनांदगांव के लोगो ने नगर निगम के हाल मे बडी तनमन्यता से सुना । रेडियो वार्ता लोकवाणी मे इस बार का विषय उपयोगी निर्माण जन हितैषी अधोसंचरना आपकी अपेक्षाए को रखा गया था । रेडियो वार्ता मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के विजन को जनता के सामने रखा।
रेडियो वार्ता को सुनने के लिए नगर निगम ने व्यवस्था की थी इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान सहित काग्रेस पार्षद गण एल्डर मेन उपस्थित थे । इस आवसर पर महापौर हेमादेशमुख ने कहा किराज्य सरकार एक ओर जहां सभी क्षेत्रों में अधोसंरचना निर्माण का कार्य कर रही है, वहीं महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को घर में ही स्वरोजगार उपलब्ध करा कर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ भी कर रही है।
उन्होंने राज्य सरकार की कमजोर तबके के बच्चों को अंग्रेजी शिक्षा के अवसर प्रदान करने को एक अभिनव पहल बताया है । राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना देश ही नहीं विदेशों में भी सराही जा रही है।
इस अवसर पर अल्प संख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल अपनी सोच को बदलकर छत्तीसगढ के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है चाहे वह जन कल्याण कारी अंधोसंरचना की क्षेत्र हो या फिर शिक्षा की क्षेत्र मे हो । उन्होने ने सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचार की सराहना की और कहा कि यह प्रदेश के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य सरकार व्दारा किये जा रहे कार्यो और अपने विचारो को आम जनता से साझा करने के लिए रेडियो वार्ता लोकवाणी की शुरुआत की है जिसकी 14 फरवरी रविवार को 15 वी कडी का प्रसारण किया गया ।जहां राजनांदगांव के लोगो ने मुख्यमंत्री की रेडियो वार्ता लोकवाणी बडी तनम्यता से सुनी ।
सहयोगी पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव










































