राजनांदगांव– शहर के कमला कालेज मैदान मे एक दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जहां तीरदांजो ने अपने धर्नुविद्या मे अपना जौहर दिखाये। प्रतियोगिता अभिलेख अग्रहरि स्मृति मे जिला प्रशासन एव पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया ।

राजनांदगांव शहर के कमला कालेज मैदान मे एक दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शुभारंभ मौके के मुख्य अतिथि जिले के मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी मिथलेश चौधरी थे इस मौके पर उन्होने टारगेट पर तीर चलाकर राज्य स्तरीय तीरदांजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाडियो को अपनी शुभकामनाए दी है ।
इस अवसर आर्चरी खेल के कोच ने बताया कि प्रतियोगिता अभिलेख अग्रहरि फाउण्डेशन और जिला एव पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है ।इस प्रतियोगिता मे प्रदेश भर के करीब 150 तीरदांजो ने हिस्सा लिया है विजेता एव उपविजेता प्रतिभागीयो को आकर्षक पुरुस्कार से नवाजा जायेगा ।
प्रतियोगिता 12 राउण्ड मे खेली जायेगी प्रतिभागी 12 राउण्ड मे टारगेट पर 36 तीर चलायेगे ।सही टारगेट पर तीर लगने पर 10 पाइंट दिया जायेगा इस प्रतियोगिता मे राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके खिलाडियो ने शामिल हुए है ।यहां अपने धर्नुविद्या का करतब दिखाने पहुचे तीरदांजो ने कहा कि खिलाडी संसाधनो के अभाव मे अपनी प्रतिभा नही दिखा पाते है ।उन्होने शासन प्रशासन से तीरदांजी खेल के प्रति संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है ।
शुभारभ मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी खेल प्रेमी जनता और खिलाडी उपस्थित थे ।
सहयोगी पत्रकार – हफीज खान राजनांदगांव










































