राजनांदगांव: स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस रवाना …

राजनांदगांव। लॉक-डाउन के चलते पिछले कुछ महीनों से इलाहाबाद स्थित गंगा जी में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन की आस लिए बैठे परिवारों के लिए आज अस्थियां विसर्जन हेतु शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस रवाना की गई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अरुण ताम्रकार और  महापौर हेमा देशमुख ने मौके से बस को रवाना किया। इलाहाबाद में पूरे विधि-विधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया फेसबुक के माध्यम से लाइव परिजनों को दिखाया जाएगा।

Advertisements

महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि कोरोना आपदा में लॉकडाउन के  कारण आवागमन बंद होने से जो लोग अपने दिवंगत परिजन की अस्थि प्रयागराज संगम में विसर्जित नहीं कर पा रहें है, उन दिवंगतों की अस्थियां विसर्जित  करने मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मदद करने का निर्णय लिया है इसके लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी छ.ग श्रद्धांजलि वाहन उपलब्ध कराएगी, इसमें पंडित जी भी साथ रहेंगे, लोगों से अस्थि कलश प्राप्त कर माँ गंगा में प्रवाहित करेंगे ।

note:

जिस किसी  सज्जन को अपने दिवंगत परिजनों की अस्थि कलश प्रयागराज विसर्जन हेतु भेजना है वे सेवादल के शहर अध्यक्ष भाई बबलू कसर मोबाइल न. 9826187287, 8889588090 से सम्पर्क कर जानकरी देवें
(दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से भी यह श्रद्धांजलि वाहन गुजरेगी, उक्त क्षेत्रो के लिए आप अपने जिले के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष या सेवादल अध्यक्ष से संपर्क करें)