जगदलपुर : हवाई मार्ग से जगदलपुर पहुंचने वाले यात्रियों का कोरोना परीक्षण अनिवार्य….

जगदलपुर 11 अप्रैल 2021 हवाई मार्ग से जगदलपुर पहुंचने वाले सभी यात्रियों का कोरोना परीक्षण अनिवार्य किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में आने से पहले पिछले 3 दिनों के भीतर एक नकारात्मक रिपोर्ट लेकर आना होगा। अन्यथा यात्रियों का अनिवार्य तौर एयरपोर्ट पर तत्काल  परीक्षण किया जाएगा।

Advertisements


कोरोना जांच की रिपोर्ट नकारात्मक होने पर यात्री को उसके गंतव्य के लिए छोड़ा जाएगा, अन्यथा रिपोर्ट सकारात्मक होने पर गंभीर लक्षण नहीं होने पर होम आइसोलेशन में या स्वयं के व्यय पर शासकीय क्वारन्टीन सेंटर में रहना होगा।