महाराष्ट्र और गुजरात के तटों की तरफ बढ़ रहा चक्रवात निसर्ग आने वाले कुछ घंटों के अंदर भीषण रूप ले सकता है. इसके चलते कल यानी बुधवार को मुंबई में भारी बारिश हो सकती है. कोरोना संकट का सामना कर रही भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई सदी में पहली बार इस तरह के चक्रवाती तूफान का सामना करेगी.
महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात निसर्ग के आने की सूचना के बाद कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. निसर्ग चक्रवात के बुधवार को तट तक आने की संभावना है. ऐसे में एहतियातन तौर पर बचाव अभियान के लिए महाराष्ट्र में NDRF की 20 टीमों को तैनात किया गया है.
गुजरात में NDRF की कुल 18 टीमें हैं, जिनमें से 16 तैनात की जा चुकी हैं औ दो को रिजर्व में रखा गया है. Cyclone Nisarga से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ये भी कहा है कि निसर्ग तूफान तेज हो गया है. 05:30 बजे अलीबाग से दक्षिण-पश्चिम में 165 किमी दूर और मुंबई से 215 दूर अरब सागर में इस तूफान की स्थिति है. कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना है.
लोग घरों के अंदर रहें, वहीं निचले इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह पूर्वोत्तर अरब सागर में और कर्नाटक-गोवा-महाराष्ट्र-दक्षिण गुजरात तट के नजदीक न जाएं: डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री, पृथ्वी विज्ञान भारतीय रेलवे ने कहा है कि CycloneNisarga के खतरे को देखते हुए मुंबई टर्मिनल से चलने वाली 5 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, साथ ही 2 अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव की संभावना है, जिसमें से एक ट्रेन को डाइवर्ट किया जा सकता है.CycloneNisarga पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट पर आ रहा है. यह अलीबाग से 155 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 200 किमी दक्षिण-पश्चिम में है: भारत मौसम विभाग (IMD)NDRF ने मुंबई में 8, रायगढ़ में 5, पालघर में 2, थाणे में 2, रत्नागिरी में 2, सिंधुदुर्ग में 1 टीम को तैनात कर दिया है.
- पड़ोसी राज्यों पर भी Cyclone Nisarga असर हो रहा है. गोवा में बीती रात तीन घंटे तक 71 mm बारिश हुई है.
- चक्रवात निसर्ग 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तरी महाराष्ट्र तट पर आ रहा है. यह अलीबाग से लगभग 200 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और मुंबई के 250 किमी दक्षिण-पश्चिम में 02:30 घंटे IST 03-06-2020 पर है: भारत मौसम विभाग (IMD)
source dailyhunt news