राजनांदगांव – जिले के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जबकसा के एक कुएं में पुलिस जवान का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार मृतक कुमेंद्र सुरेंद्र 32 वर्ष निवासी खम्हार टोला थाना दल्ली राजहरा बालोद जिले का निवासी है। जो कि वैवाहिक कार्यक्रम में गांव जबकसा का आया था। पुलिस के अनुसार शव अंडरवियर पहने हुए बताया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
Advertisements











































