राजनांदगांव -डोंगरगढ़ जिले के पुलिस कप्तान जी श्रवण के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बड़ई के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ चंद्रेश ठाकुर के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक अलेग्जेंडर गिरोह के नेतृत्व में 2 शातिर चोर की चोरी सबमर्सिबल पंप को जप्त करने में मिली है ।प्रार्थी परसराम पटेल निवासी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 10 अप्रैल को मध्य रात्रि में मोटर को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई है।

प्रार्थी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने दोस्त जितेश कुमार सोरी के साथ खुद के मोटर से घूमकर बधिया टोला, मुरमुदा व बगदई में करीब 6 मोटर पंप चोरी किया गया है। 6 नग पंप की कीमत 53500 रूपए को जप्त किया गया है ।
आरोपियों में अनटोनू पिता घनश्याम पटेल निवासी वार्ड नंबर 8 थाना बधिया टोला थाना डोंगरगढ़ एवं जितेश कुमार सोरी पिता जगदीश राम सोरी आयु 29 वर्ष निवासी बनिया टोला थाना डोंगरगढ़ आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। मामलों को सुलझाने पर पन्नालाल सिन्हा , रमेश सिन्हा, रेखा ठाकुर, परिवेश वर्मा, गौरव शेनडे डोंगरगढ़ पुलिस की भूमिका रही है।










































