राजनांदगांव/ डोंगरगढ़ : शिक्षक संभालेंगे संक्रमित मृतकों के शव, कंट्रोल रूम से होगी मॉनिटरिंग, श्‍मशान तक पहुंचाने की जिम्‍मेदारी, आदेश जारी…

राजनांदगांव। जिले में पिछले दिनों कचरा गाड़ी और परिजनों द्वारा किराए के वाहन पर मृतकों के शव ले जाए जाने के मामले सामने आए थे। इसके बाद अब जिले भर में अनुविभागीय दंडाधिकारियों ने विकासखंड मुख्‍यालय में कोविड-19 के लिए तैयार किए गए कंट्रोल रुम में शिक्षकों की ड्यूटी लगाते हुए उन्‍हें शवों के व्‍यवस्‍थापन की जिम्‍मेदारी सौंपने से संबंधित आदेश जारी किए हैं। डोंगरगांव और डोंगरगढ़ एसडीएम ने यह आदेश जारी किए हैं।

Advertisements

हालांकि खैरागढ़, मोहला-मानपुर व अन्‍य स्‍थानों पर अब तक ऐसे किसी आदेश की सूचना नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि यहां भी जल्‍द ही यह आदेश जारी किए जा सकते हैं।
इस आदेश में साफ है कि सप्‍ताह के सात दिन में दो अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग शिक्षक कंट्रोल रुम में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक की शिफ्ट में मौजूद रहेंगे। उक्‍त शिक्षक कंट्रोल रुम से ही जनपद पंचायत और स्‍वास्‍थ्‍य अमले के बीच समन्‍वय स्‍थापित करते हुए मृतकों के परिजनों को खबर करेंगे और वाहन चालकों को सूचित कर शवों को संबंधित पंचायत के श्‍मशान घाट तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था संभालेंगे।


इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीएम अविनाश भोई ने कहा कि, आदेश जारी किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों और कोविड केयर सेंटर या अस्‍पताल में हो रही मौतों के बाद व्‍यवस्‍थापन के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है। वहीं खैरागढ़ एसडीएम निष्‍ठा पांडेय तिवारी ने कहा कि हमारे पास मेनपॉवर की कमी जरुर है लेकिन हमने पहले ही कई कार्यों में शिक्षकों को संलग्‍न कर रखा है। फिलहाल हम ऐसा कोई आदेश जारी नहीं कर रहे हैं।


कंट्रोल रुम से ही करनी होगी ड्यूटी
अनुविभागीय दंडाधिकारियों द्वारा शिक्षकों की ड्यूटी लगाए जाने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया। दरअसल, इस आदेश को समझने में चूक की गई। इस आदेश के तहत शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम में लगाई गई है। इन्‍हें शवों के व्‍यवस्‍थापन से संबंधित सारे काम कंट्रोल रुम से टेलीफोनिक तरीके से ही करने हैं। सप्‍ताह के हर दिन अलग-अलग शिफ्टों में दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।