आज सुबह-सुबह झारखंड और कर्नाटक में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. झारखंड का जमदेशपुर शहर भूकंप का केंद्र रहा. पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों में आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमें हुए हैं. जमशेदपुर में सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं दूसरी तरफ कर्नाटक के हम्मी में करीब सुबह सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Advertisements
जमशेदपुर में भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 नापी गई जबकि कर्नाटक के हम्मी में भूकंप की तीव्रता 4.0 रही. भूकंप के झटकों से लोगो में डर सा बैठ गया. जैसे ही लोगो ने भूकंप महसूस किया तुरंत घरों से बाहर निकल आए. फिलहार अभी तक इस भूकंप में किसी तरह के जान माल के नुकसान का मामला सामने नहीं आया है.