VISION TIMES : मछली को लेकर हुए विवाद में दादी की हत्या…

VISION TIMES -घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है 21 अप्रेल की सुबह 7.15 बजे थाना पत्थलगांव पुलिस को मोबाइल के जरिये सूचना मिली कि ग्राम बालाझर चिमटापानी में फूलमेत कोरवा का राजकुमार द्वारा हत्या कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ( भा. पु. से. ) के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी पत्थलगांव योगेश कुमार देवांगन तथा थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम के मार्गदशन में उक्त सूचना पर तस्दीक के लिए सहायक उप निरीक्षक एन. पी. साहू हमराह स्टॉफ के घटना स्थल पहुंचने पर प्रार्थी जहरूराम उर्फ दाढ़ी पिता धनगिरी उम्र 45 वर्ष जाति उरांव निवासी बालाझर चिमटापानी थाना पत्थलगांव द्वारा बताया गया कि वह बकरी चराने बन्धनु के घर की ओर गया था कि करीब 6.00 बजे शाम को बन्धनु की मां फुलमेत कोरवा अपने घर के सामने आंगन में मृत पड़ी थी।

Advertisements

उसके सिर में दाहिने कनपट्टी में चोट से खून टपक रहा था, पूछने पर राजकुमार व उसकी पत्नी सुखनी ने बताया कि घर में मछली की सब्जी बनाये थे. मछली को बच्चों द्वारा खा जाने से सब्जी नहीं बचने पर नाराज होकर आरोपी राजकुमार अपनी पत्नी सुखनी को डण्डा से मारपीट कर रहा था उसी समय आरोपी की दादी मृतिका फुलमेत द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी राजकुमार द्वारा दादी फुलमेत को जोर से धक्का दे दिया जिससे मृतिका फुलमेत दरवाजा के चौखट से टकराकर सिर में चोट लगने पर मौके पर ही मृत्यु हो गई।