राजनांदगांव/डोंगरगढ़ : महतारी एक्सप्रेस में ही एक मां ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ…

राजनांदगांव/डोंगरगढ़ । स्वास्थ्य केंद्र मोहारा के 102 महतारी एक्सप्रेस में कार्यरत ईएमटी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ईश्वर लाल यादव और ड्राइवर कमल नारायण मंडावी ने ग्राम देवकट्टा निवासी धनेश्वरी कुमार पति योगेश कुमार ने महतारी एक्सप्रेस में ही एक स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया।

Advertisements

मितानिन निर्मला ने मोहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महतारी एक्सप्रेस के लिए फोन लगाकर उन्हें सुबह 4.15 में सूचित किया आपातकालीन सेवा के स्टाफ ने 15 किलोमीटर का सफर तय कर 4.36 बजे ग्राम देवकट्टा पहुंच कर स्थिति को ध्यान में रखकर तत्काल प्रभाव में उप स्वास्थ्य केंद्र अछोली के लिए रवाना हुए अधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण महतारी एक्सप्रेस में ही प्रसव कराया गया और माता ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।