कोरबा : कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी की कर दी हत्या…

कोरबा – थाना बांगो क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेतलो में दिनांक 26.04.2021 की प्राप्तः एक महिला की सुबह कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी गई थी, मृतिका फूल कुंवर की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है।

Advertisements


रिपोर्ट पर थाना बांगो में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी, मृतिका के पति से पूछताछ करने पर बताया कि प्राप्तः 600 बजे के करीब एक मोटर सायकल आया, अपने मोटर सायकल खराब है। हो गया है नट को सीधा करना है कहकर टांगी की मांग करना बताया, जिसे घर जाकर अपने पत्नि से टांगी मंगाने को कही गया ,थोडी़ देर बाद घर जाकर देखा तो अज्ञात मोटर सायकल चालक पत्नि की हत्या कर भाग रहा था।

जिसे मोहल्ले में चिल्लाते हुए दौडा़या, बताया, संदेही मृतिका के पति से कडी़ से पूछताछ करने पर अपनी पत्नि की हत्या करना बताया।आरोपी सुबह अपनी पति को पैर के धाव में दवाई लगाने के लिए कहा मृतिका नहीं लगाई और अपने पति के धाव को धृणा के नजर से देखती थी, सुबह दवाई लगाने से मना करने पर टंगिया से मार देना बताया ।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।