दुर्ग : खुरमूडा हत्याकांड का खुलासा, घर की ही बहु निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड….

दुर्ग छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बहुचर्चित सामूहिक हत्याकांड के मुख्य आरोपी घर की बहू ही निकली जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।अमलेश्वर थाना अंतर्गत खुरमुडा गांव में 21 दिसंबर 2020 को हुए सोनकर परिवार में सामूहिक हत्याकांड में पुलिस ने आखरी आरोपी निर्मला सोनकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस पहले ही महिला के पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisements


प्रदेश में बड़े और सनसनीखेज वारदात खुरमुंडा सामूहिक हत्याकांड के रूप में सामने आई थी । यहां खुरमुडा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जांच में दो महिलाओं के शव मिले थे । वही पिता और बेटा लापता थे ।जांच के दौरान पिता और बेटे की लाश पानी की टंकी से बरामद हुई थी । प्रदेश के बहुचर्चित खुरमुडा हत्याकांड का शनिवार को खुलासा हुआ है ।पुलिस ने हत्याकांड की मास्टरमाइंड घर की बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बहू निर्मला सोनकर पर अमलेश्वर पुलिस को पहले से ही शक था लेकिन सबूत के अभाव में उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था ।वारदात के 145 दिन बाद महिला की ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है ।

निर्मला की सास दुलारी बाई को उसके और रोहित के अवैध संबंध का पता था। इस बात को लेकर वह उसे हमेशा धमकी दिया करती थी ।सास दुलारी बाई से बदला लेने के लिए निर्मला ने हीं प्रेमी रोहित को पति गंगाराम से मिलवाया था ।उसी के कहने पर पति ने प्रेमी को भी वारदात में शामिल कर लिया था । जिसके बाद सभी ने महिला के सामने ही पूरे हत्याकांड की प्लानिंग की वारदात के पहले और बाद में महिला के साथ सभी ने घर में पार्टी भी की थी ।हत्या कांड में 84 दिन बाद पुलिस ने मामलों का खुलासा किया और गंगाराम उसके पड़ोसी महाकाल दोस्त नरेश और पत्नी के प्रेमी रोहित मौसा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था। लेकिन मास्टरमाइंड बहु उस समय से गिरफ्तार से बची हुई थी।