दिनांक 12 जून 2020 ,दिन शुक्रवार
1/5 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नए सचिव नियुक्त
आईएएस अफसर सिद्धार्थ कोमल परदेसी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सचिव नियुक्त किया गया है।
2/5 सौभाग्य योजना बैगा जनजातियों के लिए बना वरदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर 2017)नई दिल्ली में प्रधानमंत्री बिजली सहज हर घर योजना- सौभाग्य की शुरुआत की थी । इसके तहत देशभर के गरीबों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जाएगी। योजना के मुताबिक हर घर तक बिजली पहुंचाकर उन्हें रौशन करना है। इसके अलावा हर घर को 5 एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक बैटरी देने की योजना है।
कोविड 19 के चलते देश में फैले महामारी के दौरान केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना से राजनांदगांव जिले के साल्हेवारा क्षेत्र के बैगा जनजातियो के लिए वरदान साबित हो रहा है अब इनके घर सौर उर्जा से रोशन होने लगा है । केन्द्र सरकार व्दारा सौभाग्य योजना के तहत नवीन एव नवीनकरणीय ऊर्जा के शेष कार्य को छूट प्रदाय किया गया है। इसी के तहत इस गांव को सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है पहले यह क्षेत्र अंधकार मे डूबा रहता था । जिससे यहां के वनवासीयो को रात मे जंगली जानवर का खतरा बना रहता था। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में निवासरत शेष बचे हुए परिवारों के घरों में सोलर होम लाईट संयंत्र प्रदान और स्थापित कर राजनांदगांव जिले को शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया गया।
3/5 रायपुर नगर निगम जोन अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, परिणाम घोषित, कांग्रेस का 10 जोन में से 8 पर कब्जा
11 जून को रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ी पटखनी दी है. 10 जोन में से 8 जोन में कांग्रेस ने जीत हासिल करने में कामयाबी पाई.
विजयी जोन
जोन- 1: विनोद अग्रवाल- निर्विरोध भाजपा
जोन- 2: बंटी होरा- कांग्रेस
जोन- 3: प्रमोद साहू- भाजपा
जोन- 4: प्रमोद दुबे – निर्विरोध – कांग्रेस
जोन- 5: मन्नू विजेता यादव- कांग्रेस
जोन- 6: निशा देवेंद्र यादव- कांग्रेस
जोन- 7: मनीराम साहू- कांग्रेस
जोन- 8: घनश्याम छत्रिय- कांग्रेस
जोन- 9: प्रमोद मिश्रा- कांग्रेस
जोन- 10: आकाशदीप शर्मा- कांग्रेस
4/5 श्री भूपेश बघेल अब मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट के जरिए करेंगे राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 11 जून अपने निवास कार्यालय में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के पहले मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाईट और मोबाइल एप का लोकार्पण किया। इस वेबसाईट के जरिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना सहित अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग कर सकेंगे वहीं इस वेबसाईट और मोबाइल एप की जरिए आमजन इन योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इस वेबसाईट और मोबाइल एप का निर्माण चिप्स द्वारा किया गया है।
5/5 3 आईपीएस को मिला नया प्रभार, हिमांशु गुप्ता को प्रशासन, कल्लूरी पुलिस ट्रेनिंग में, सिंह अकादमी में
पुलिस मुख्यालय में पदस्थ तीन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने 9 जून को कार्यभार सौंपा है. डीजीपी अवस्थी द्वारा जारी आदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता को प्रशासन एवं चयन का, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसआरपी कल्लूरी को प्रशिक्षण के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह को राज्य पुलिस अकादमी का निदेशक कार्यभार सौंपा गया है.
समसामयिकी घटनाचक्र ,राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय प्रमुख खबरों से जुड़ने के लिए हमें व्हाट्सएप 6265011391 एवं मेल E-mail-visionc48@gmail.com कर सकते हैं धन्यवाद