राजनांदगांव 15 जून 2021- (World Elder Abuse Awareness Day (WEAAD) के अवसर पर जिल राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक डी0श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, जय प्रकाश बढ़ई, सुरेशा चौबे द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकों से जिले के राजपत्रित अधिकारी – नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जी.सी.पति, राजेश जोशी, चंद्रेश ठाकुर, घनश्याम कामड़े, हरिश पाटिल के द्वारा बुजुर्गों से मुलाकात की गई, सभी से उनका कुशल क्षेम पुछा गया साथ ही वैक्सिनेशन के दोनों डोज लगाये जाने के संबंध में पूछा गया एवं वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम 2007 के संबंध में जानकारी दी गई।
(World Elder Abuse Awareness Day (WEAAD) के अवसर पर आज राजयपाल महोदय द्वारा वेबीनार के माध्यम से बुजुर्गों को संबोधित किया गया जिसका आयोजन राजनांदगांव शहर के वृद्धाआश्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम द्वारा वृद्धाआश्रम जाकर वेबीनार के माध्यम से वृद्धों के बीच उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया तत्पश्चात वहां रह रहे वृद्धों को मास्क, सेनीटाईजर, गुलूकोस आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, डी.एस.पी. रूचि वर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली विरेन्द्र चतुर्वेदी एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहे ।