राजनांदगांव: जनप्रतिनिधियों ने किया योगाभ्यास, छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि…

राजनांदगांव 21 जून 2021। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक श्री भुनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक श्री छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख शामिल हुए और सभी ने योगाभ्यास किया।

Advertisements


संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि आज योग के महत्व से पूरा देश परिचित है। कोरोना काल में योग के माध्यम से हम सभी अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा कर सकते हैं। मुख्य रूप से अनुलोम-विलोम, भस्त्रिका जैसे प्राणायाम प्रतिदिन समय निकालकर करना चाहिए।

अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू ने कहा कि आज दौड़-भाग भरी जिन्दगी में मानसिक संतुलन के लिए योग का बहुत महत्व है। उन्होंने कोरोना के इस कठिन समय में सभी से योग करने की अपील की है। खुज्जी विधायक श्री छन्नी साहू ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है एवं मानसिक तनाव नहीं होता है। हम सभी योग कर बीमारियों से दूर रह सकते हैं। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करें विशेषकर भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम प्राणायाम अवश्य करें।