राजनांदगांव : पत्नी की हत्या कर पति गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा थाना…

राजनांदगांव दो पत्नियों के एक पति ने 10 जुलाई शनिवार की शाम अपनी दूसरी पत्नी की अपने घर में हत्या कर दी। पुलिस को चकमा देने के इरादे से खुद हत्यारा पति रात लगभग 10:00 बजे बसंतपुर थाना पहुंचा और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने का प्रयास किया। पुलिस ने बड़े ही सुझ भुझ का परिचय देते हुए चंद घंटों में पूरे मामले पर से पर्दा उठा दिया। हत्यारा पति को गिरफ्तार कर लिया गया है ।पुलिस ने भांदवि की धारा 302 का अपराध दर्ज किया है।

Advertisements


मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजीव नगर में शनिवार की शाम एक सब्जी बेचने वाले युवक ने अपनी दो पत्नियों में से दूसरे नंबर वाली पत्नी की हत्या कर दी । पहली पत्नी बाहर गए हुए थी। इसी अवसर का लाभ लेते हुए हत्यारे पति ने अपनी दूसरी पत्नी अनीता सोनकर 40 वर्ष को उसके मायके जमात पारा से अपने घर राजीव नगर बुलाया दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। घर पर और किसी के ना होने के विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया। इसी बीच मुकेश सोनकर ने अपनी विवेक खोते हुए अनीता के सिर पर रौड से कई बार वार कर उसकी जान ले ली। जब उसे भरोसा हो गया कि अनीता मर चुकी है तो आरोपी मुकेश कानून से बचने अपना दिमाग लगाते हुए सीधे बसंतपुर थाना पहुंचा और पत्नी के गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखने कहने लगा।

पुलिस थाना प्रभारी उमेश सोनवानी को उसके ऊपर शक हुआ और वह स्टाफ सहित उसे लेकर उसके घर पहुंच गए । राजीव नगर स्थित घर पर ताला लटका हुआ था पुलिस ने ताला खोलने कहा तो उसने बड़ी मासूमियत से पुलिस से कहा कि चाबी जमात पारा एक घर पर है। मैं लेकर आता हूं कहते हुए अपने होंडा मोटरसाइकिल से आरोपी फरार हो गया। उसके भागते ही पुलिस का संदेह और पुख्ता हो गया । एक को उसके घर के अंदर भेजा गया तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई । अंदर अनीता सोफे पर लहूलुहान इस स्थिति में बिठा दी गई थी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल की मरर्चुरी में भेजा । आरोपी ने पुलिस को गुमशुदगी में उलझाते हुए शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई होगी। जो पुलिस की चतुराई से धरी की धरी रह गई।


दोनों पत्नियों से है 5 बच्चे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति मुकेश सोनकर ने दो पत्नियां रखे थे। पहली पत्नी से उसके तीन संताने हैं। जबकि दूसरे मृत पत्नी से भी दो बेटे हैं । अपने घर का खर्च चलाने के लिए वह सब्जी बेचने का काम करता था। काम में उसके दोनों पत्नियों के बराबर साथ देते थी। हत्या का मूल कारण अभी सामने नहीं आ पाया है बरहाल पुलिस तहकीकात कर रही है।