![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2021/07/8E9875BFFCF450EBB4B8A267A64DF73B.jpg)
दंतेवाड़ा, 28 जुलाई 2021कंगारू मदर केयर से करंजेनार कुम्हाररास के गंभीर कुपोषित जगदीश ने किया कुपोषण को पराजित। सेक्टर पर्यवेक्षक (श्रीमती ऊषा सिंह) एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (सुश्री जया बघेल) के सतत् गृहभेंट एवं परामर्श लायी रंग ग्रोथ चार्ट में बच्चे की श्रेणी हरे रंग में सुपोषित जगदीश के परिवार में छाई खुशहाली की लहर।
![](https://visiontimes.news/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230712-WA0324.jpg)
एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा अंतर्गत सेक्टर नेटापुर के आंगनबाड़ी केन्द्र करंजेनार कुम्हाररास में 22 दिसम्बर 2020 को श्रीमती जयबती ने गंभीर कुपोषित बच्चे (जगदीश) को जन्म दिया जिसका वजन 1.800 किलोग्राम था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लगन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन से जगदीश की मां को कंगारू मदर केयर के विषय में परामर्श दिया गया। कार्यकर्ता के द्वारा कोविड-19 के दौरान भी सतत् गृहभेंट के माध्यम से बार-बार स्तनपान, बच्चे की सफाई, कंगारू मदर केयर विधि से बच्चे के वजन में वृद्धि आती रही। वजन त्यौहार 2021 के दौरान बच्चे का वजन 6.940 किलाग्राम (सामान्य) एवं स्वस्थ्य जगदीश। महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रयास से श्रीमती जयबती एवं श्री राजमन (बच्चे के माता-पिता) ने विभाग के कार्यों से खुशी जाहिर करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धन्यवाद स्वरूप श्रीफल प्रदान किया।