राजनांदगांव: सांसद संतोष पांडे ने किया जनदर्शन…

राजनांदगांव- सांसद संतोष पांडे ने लोकसभा के मानसून सत्र के बीच समय निकालकर रविवार को सांसद कार्यालय व सर्किट हाउस में जनदर्शन कर पार्टी पदाधिकारी व आमजन से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण किया।

Advertisements

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान नेता हीरेद्र साहू व मोनू गुप्ता के द्वारा ग्राम घुपसाल के दुर्घटनाग्रस्त के त्वरित उपचार एवं आर्थिक सहायता के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई कर राहत पहुंचाया। क्षेत्र के आत्मानंद स्कूल में व्याख्याता आवेदन को दावा पति की सूची से ही बाहर करने पर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया वही युवकों के साथ पहुंचे भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर के साथ पार्टी संगठन के विस्तार पर चर्चा की।

इसके अतिरिक्त देव शरण सेन, राधेश्याम गुप्ता, संजय चौरसिया, प्रशांत हाथीबेड साथ ही जगदीश निषाद एवं ध्रुपद निषाद के नेतृत्व में प्रदेश एवं जिला निषाद समाज के सदस्यों से मुलाकात कर आगामी गुहा जयंती में ग्राम परसा टोला में आयोजित होने वाले सम्मेलन में उपस्थित होने की स्वीकृति प्रदान की।