राजनांदगांव । पितांबरा मिडिया हाउस के बैनर तले निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म ” संगी जनम जनम के” शुक्रवार 15 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलिज हो रही हैं । पितांबरा मिडिया हाउस के प्रमुख व फिल्म के निर्माता भोला शंकर महोबिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिचर फिल्म ” संगी जनम जनम के ” एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है , जिसमें साफ सुथराा कॉमेडी , एक्शन व रोमांस का मिश्रण है । ससपेंस से युक्त इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पुरे समय बांध के रखेगी ।
बनेगी अपनी बात , सी . आई.डी .. आहट , हम साथ साथ है व चंद्रकांता जैसे कई मशहूर टी . वी . धारावाहि में सहायक निर्देशक / निर्देशक रहे व भारत के मशहूर फिल्मकारों टोनी सिंग , बी . पी . सिंग , निरजा गुलरेरी , व श्रेय गुलेरी जैसे हस्तियों के साथ काम करने वाले मिर्जा मकसुद बेग द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ” संगी जनम जनम के सस्पेंस , रोमांच , एक्शन से भरपूर एक लव स्टोरी है , जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है । फिल्म में देवेन्द्र साहू , तनु प्रधान , उर्वशी साहू , उपासना वैश्णव , ललित उपाध्याय , राजू पांडे , विनोद उपाध्याय , संतोश निश नवीन देशमुख , शैलेश साहू , दिव्या नागदेवे , सुधा जांगडे , अनिता उपाध्याय , तेजराम साहू , अनिता यादव , शिवानी , शुभांगी , किरण , हेमंत साहू , महेन्द्र मिरज , दिनेश साहू , जगत दिवान , सागर सोनी , जैसे मंझे हुए कलाकारों ने अभिनय किया है ।
नेशनल एवार्ड विनिंग सुप्रसिध्द हिन्दी फिल्म ” चांदनी बार ” के कहानीकार मसूद मिर्जा ने इस फिल्म की कहानी लिखी है । फिल्म में सुमधुर संगीत चंपेश्वर राजपुत तथा कुलदीप सार्वा ने दिया जबकि सुनील सोनी , अनुराग शर्मा व चंपा निशाद की आवज ने फिल्म के गानों को एक नई उचाई दी है । बैकग्राउंड म्यूजिक पुखराज सोनकर व प्रमोद मानिकपुरी ने दिया है । फिल्म के एडिटर डी . विवेक है , जबकि कलर करेक्शन राहुल सिंग द्वारा किया गया है । गानों के बोल चंपेश्वर राजपूत व तारक फागू के है । फिल्म के मेकपमैन राधे यादव , कास्ट्यूम रज्जू सरकार , फाईट मास्टर संजू यादव , कोरियोग्राफर दीप शर्मा , कैमरा मैन दिनेश ठक्कर है ।