राजनांदगांव- विधानसभा मोहला-मानपुर एवम मोहला-मानपुर-चौकी को जिला का दर्जा दिलाने वाला विधायक एवम छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व आपदा प्रबंधन एवम पुनर्वास विभाग के संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी के द्वारा विकास खंड मोहला के ग्राम माजियापार में रात्रि कालीन कबड्ड़ी प्रतियोगिता का शुभारंभ 19 अक्टूबर को किया गया तथा छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य गरीबो एवम किसानों के हित में होना तथा उसका अधिक से अधिक लाभ लेने कहा गया।

कांग्रेस के सरकार ने जो कहॉ वह किया 2500 रुपये की धान की खरीदी, समय पर बोनस की राशि का भुगतान, भूमिहीन मजदूरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये, बच्चों के लिए स्वामी आत्मनाद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एकलव्य स्कूल, मोहला में कस्तूरबा स्कूल का स्थापना, 18 से 40 वर्षो तक के नव युवक लोगों के लिए किये जा रहे कार्य के बारे में बताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गमिता लोन्हारे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला, मीना मांझी अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी मोहला, नितिन लोन्हारे अध्यक्ष विधानसभा मोहला-मानपुर, सुरजीत राजपूत पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी मोहला, हेमलता साव मोहला, सुभान सिंह कुंजाम ग्राम पटेल, भीखम सिंह तारम, मयाराम जुरेसिया, रैदु राम सलामे, रमउ राम कुंजाम, बिदे सिंह कुंजाम, धरउ राम घावडे, सुखदेव सिंह कोवाची, राजकुमार कुंजाम, सुखदेव सिंह घावडे, रूपत सिंह घावडे, चैता राम सलामे, महेश कुंजाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत माजियापार, राजेन्द्र कौर सरपंच ग्राम पंचायत कुंजामटोला, उमेद कुंजाम, भूपत घावडे उपसरपंच ग्राम पंचायत माजियापार, कबड्ड़ी टीम के सदस्य राकेश मण्डावी, गुलशन कोमरे, राहुल तारम एवम जी.एल. चुरेन्द्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला, मदन उइके जनपद पंचायत मोहला, कलाराम जुरेसिया जनपद पंचायत मोहल एवम सुरक्षा अधिकारी निज सहायक अरुण कौशिक, पी एस तरार उपस्थित थे।











































