राजनांदगांव: जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में जनसामान्य ने दिखाया विशेष रूझान…

-फोटो प्रदर्शनी में विकास कार्यों और लोक कल्याणकारी योजनाओं की झांकी से प्रभावित हुए नागरिक

Advertisements


-शासकीय योजनाओं पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया


– विजेता प्रतिभागियों को उपहार में दी गई पे्ररक किताबे एवं पेन जनमन, कोरोना गाईड, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, आदिवासी हित सबसे आगे किताबों का वितरण किया गया

राजनांदगांव 01 नवम्बर 2021। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आज पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में जनसामान्य ने विशेष रूझान दिखाया। युवाओं, किसानों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लोगों ने समस्त विभागों के योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। फोटो प्रदर्शनी में जिले के विकास कार्यों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की झांकी प्रस्तुत की गई।

जनसामान्य को जनमन, कोरोना गाईड, मार्गदर्शिका मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन, मार्गदर्शिका राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मार्गदर्शिका राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, आदिवासी हित सबसे आगे किताबों का वितरण किया गया। इस अवसर पर शासकीय योजनाओं पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के पाम्पलेट – लोक कलाकार मान के दूर होही तंगी छत्तीसगढ़ सरकार हवय उंखर संगी, वनोपज से वन आश्रितों के जीवन में बहार आदिवासियों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मॉडल जनसशिक्तकरण से आर्थिक विकास, राम वनगमन पथ, लोक परंपराओं और संस्कृति का उजास का भी वितरण किया गया। नागरिकों ने स्टाल में मिल रही योजनाओं की जानकारी की तारीफ की।  87 वर्षीय बुजुर्ग श्री धरम सिंह भाई परमार ने योजनाओं की जानकारी का सेट प्राप्त होने पर प्रशंसा की।

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में आज शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन के लिए उपहार भी दिए गए। उन्हें प्रेरक किताबें एवं पेन उपहार में दिया गया। इस अवसर पर दिग्विजय कॉलेज के पीजीडीसीए के विद्यार्थी श्री करण साहू ने जनसंपर्क के स्टाल की प्रशंसा की। वहीं लोक कलाकार श्री रौशन लाल साहू ने तथा व्यवसायी श्री आशुतोष मैथ्यू ने भी भाग लिया।

पुलिस विभाग एवं नर्सिंग स्टाफ तथा आम नागरिकों ने जनसंपर्क की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
क्विज प्रतियोगिता में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कितनी सहायता राशि प्रदान की जायेगी, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना में प्रोत्साहन राशि, राज्य की च्वाइस योजना, गौठान का विकास, स्वामी विवेकानन्द युवा योजना के तहत किस आयु वर्ग के युवाओं को लाभर्थियों के रूप में शामिल किया गया है, छत्तीसगढ़ राज्य में दीदी बैंक, धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने, टोकन, भुगतान जानकारी प्राप्त करने के लिए एप, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रति एकड़ मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त 2021 को कितने जिले निर्माण की घोषणा की है, गोधन न्याय योजना का प्रारंभ किस दिवस में किया गया जैसे रूचिकर प्रश्न किए गए।

स्टाल में उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, सहायक सूचना अधिकारी निखलेश देवांगन, प्रवीण रंगारी, विदेशी लाल परजा, मच्छेन्द्र महाले, आनंद सागर चतुर्वेदी, पुरूषोत्तम देवांगन, भूपेन्द्र साहू, विजय उजवने उपस्थित रहे।