राजनांदगांव : छग युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का जन्मदिन शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…

सुबह से लेकर देर रात तक मुदलियार को बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
० मुदलियार ने परिवार के साथ नक्सल पीड़ित बच्चों के पास जाकर धूमधाम से मनाया अपना जन्मदिन
० शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक मनाया मुदलियार का जन्मदिन

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी, प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत प्रदेश जी, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी एवं अन्य विधायकों जनों ने अपनी बधाई प्रेषित कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
श्री मुदलियार ने जन्मदिन के अवसर पर सबसे पहले शहर की प्रतिष्ठि शक्तिपीठ मां शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्री मुदलियार ने शीतला मंदिर परिसर में केक भी काटा। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं पार्षद दल द्वारा महापौर निवास में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर शुभकामनाएं दी गयी। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर नेतृत्व में जनपद सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री मुदलियार ने केक काटकर ग्रामीण जन एवं प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

Advertisements


इसके पश्चात दिग्विजय महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर उनसे मुलाकात की। हल्दी में ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ढिलू साहू द्वारा कार्यक्रम में आयोजित जन्मदिन के पश्चात सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी मंदिर में माता के दर्शन करने पश्चात आयोजित कार्यक्रम आमजनों से मुलाकात की।
ग्राम सुरगी में ग्रामीण कांग्रेस लक्ष्मी साहू हेमंत साहू एवं ओबीसी कांग्रेस द्वारा भगत सिंह चौक में लक्ष्मण साहू एवं विरेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व, बसंतपुर युवा साथी आशीष साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं, इंटक अध्यक्ष गोलू नायक के नेतृत्व में रानी सागर स्थित चौपाटी में, चिखली वार्ड में युवा साथी लेखू यादव एवं साथियों द्वारा ।

स्टेशनपारा मे जयदीप ढल्ला के नेतृत्व में, सोलह खोली वार्ड में अज्जू सोनवानी, धिरेन्द्र जांगड़े, गोलू महानंद, करण रांगड़े एवं युवा साथियों द्वारा, मानव मंदिर चौक में युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एनी माखीजा के द्वारा, तुलसीपुर में युवा साथी दानिश लल्ली मानिकपुरी, आशीष बाजपेयी, एवं साथियों द्वारा, भारत माता चौक में युवा साथी ऋषभ जैन एवं साथियों द्वारा, गंज चौक में जुनैद बड़गजर एवं साथियों द्वारा, अल्प संख्यक अध्यक्ष राजिक सोलंकी के नेतृत्व में जूनी हटरी में आयोजित सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर श्री मुदलियार ने केक काटकर आमजनों से मुलाकात की।
यूथ कांग्रेस एवं कांग्रेसजनों ने कई कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें प्रमुख रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शहर के कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ उनके जन्मदिन पर कई कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी बधाई प्रेषित की।


वहीं जन्मदिन के अवसर पर श्री मुदलियार ने अपने परिवार एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ मिलकर नक्सल पीड़ित आदिवासी छात्रावास में पहंुचकर केक काटा एवं बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई। दिनभर चले कार्यक्रम में श्री मुदलियार को बधाई देने वालों का उनके निवास स्थान पर तांता लगा रहा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जन्मदिन पर आप लोगों ने मुझे बधाई दी, आप लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मेरे राजनीति जीवन में मैंने हमेशा लोगों के सुख-दुख में हिस्सा लेकर मानवता की सेवा करते हुए अपना जीवन राजनीति में समर्पित किया। आज कार्यकर्ता ही मेरी पूंजी है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठजनों और शुभचिंतकों सहित सभी लोगों का मैं आभार व्यक्त करता हूं।